गायब है...

न होना और गायब होने में फर्क है उम्मीद
होने और गायब होने का फर्क भी उम्मीद।
लेकिन जब उम्मीद गायब हो, तो होना न होने जैसा होता है;
और शायद यही है.. उम्मीद?

गायब होना, एक कल्पना भी है, झूठ भी, तथ्य भी और सत्य भी।
तथ्यों में से झूठ गायब,
और वास्तविकता से कल्पना गायब
खो जाना न होना … न होना मगर कही और होना।

भीड़ में सभी गायब,
अधूरे, ढूंढ़ते, अकेले, घटते लोग
आयने में घूरता आधा इंसान, मैं में से मैं गायब।
गायब के लिए हम गायब, ढूंढते के लिए ढूंढता गायब।

गणित में गायब, द्रव्य; दर्शन में गायब, आस्था।
साहित्य में गायब, कवित्वपूर्ण; कला में गायब, रहस्यपूर्ण।
मिल भी गया तो नहीं मिला,
जो खो गया वो हो गया।

….

--

theatre artist who wants to write some meaningful prose, occasionally

Get the Medium app

A button that says 'Download on the App Store', and if clicked it will lead you to the iOS App store
A button that says 'Get it on, Google Play', and if clicked it will lead you to the Google Play store
Akshay Raheja

theatre artist who wants to write some meaningful prose, occasionally