न होना और गायब होने में फर्क है उम्मीद
होने और गायब होने का फर्क भी उम्मीद।
लेकिन जब उम्मीद गायब हो, तो होना न होने जैसा होता है;
और शायद यही है.. उम्मीद? गायब होना, एक कल्पना भी है, झूठ भी, तथ्य भी और सत्य भी।
तथ्यों में से झूठ गायब,
और वास्तविकता से कल्पना गायब
खो जाना न होना … न होना मगर कही और होना। भीड़ में सभी गायब,
अधूरे, ढूंढ़ते, अकेले, घटते लोग
आयने में घूरता आधा इंसान, मैं में से मैं गायब।
गायब के लिए हम गायब, ढूंढते के लिए ढूंढता गायब।